तेरे प्यार पर जां निशार करने को जी करता है
तेरी हर बात पर ऐतबार करने को जी करता है
बेपनाह हों दूरियाँ , भले तेरे-मेरे दरमियाँ
क़यामत तक तेरा इंतज़ार करने को जी करता है
हाथों में हाथ हो, तू मेरे अगर जो साथ हो
दुनिया के हर डर से इनकार करने को जी करता है
तेरे दामन की खुशियाँ भले हमें मिले न मिले
तेरा हर अश्क़ खुद स्वीकार करने को जी करता है
खामोश हो जाते हैं लब तेरे सामने जाने क्यूँ
हर रोज़ मगर प्यार का इज़हार करने को जी करता है
उम्दा बहुत खूब ऐसे ही समर्पम से बढ़ता है प्रेम
जवाब देंहटाएंcome on my blog also
बहुत खूबसूरत अंदाज़ में पेश की गई है पोस्ट......नव वर्ष के आगमन पर पर सार्थक रचना........शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंनव वर्ष की मंगलकामना
जवाब देंहटाएं