Drawn by me |
हो प्यार का सुर जिसमें, वो गीत सुनाती है
तेरी हर याद मुझे, तेरी ओर बुलाती है
जिसकी धुन सुन कर, दिल रोज़ धड़कता है.
मुझे प्यार की मीठी सी, संगीत सुनाती है
तेरी हर याद मुझे, तेरी ओर बुलाती है.
है मीलों की दूरी, पर हर पल साथ ही हो
साँसे बन कर यादें, मेरा दिल धड़काती हैं
तेरी हर याद मुझे, तेरी ओर बुलाती है
सपनो में रोज़ मेरे, एक तू ही तो आता है
मेरी सुनी आँखों में , नये ख्वाब सजाता है
गुज़री कितनी रातें , गुज़रे कितने ही दिन
एक पल भी लेकिन, यादें छूट ना पाती हैं
तेरी हर याद मुझे, तेरी ओर बुलाती है
wah wah painting bhi khubsoorat aur geet tho mashallah.....khush raho hamesha
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर रचना \
जवाब देंहटाएंlatest post महिषासुर बध (भाग २ )
bahut sundar bhaav
जवाब देंहटाएं"तेरी हर याद मुझे, तेरी ओर बुलाती है."
जवाब देंहटाएंNice sketch with a perfect lyrics!!!
:)
जवाब देंहटाएं