दर्द-ए-दिल कागज़ पर हम रचते रहें
वे खुश होकर पढ़ते, तारीफ़ करते रहे
कह कह कर कातिलाना हमारी गजलों को
हँस के तारीफों से क़त्ल हमारा करते रहें
कसीदे पढ़ते रहें हम उनकी अदाओं के
वे बस कलम की कारसाजी पर मरते रहे
कायल थे वे हमारी हीं दास्तान-ए-दर्द के
तभी तो फ़सुर्दगी के आलम भेंट करते रहे
पर वे तो भरे बज्म में भी तंज़ कसते रहे
आशियाँ तो वे कहीं और हीं बसा चुके थे
और हम दर पे उनके इंतज़ार करते रहें
सोचा मर जाएँ उनके संग-ए-आस्तां पर
क्या करें उनकी रुसवाइयों से डरते रहे
sunder!
जवाब देंहटाएंबहुत खूब http://aapki-pasand.blogspot.com/2012/02/blog-post_03.htmlसमय मिलिए कभी तो आयेगा मेरी पोस्ट पर आपका स्वागत है
जवाब देंहटाएंओह आलोकिता कमाल कर दिया …………हर शेर दिल से निकल कर दिल तक पहुंच गया……………गज़ब की अभिव्यक्ति।
जवाब देंहटाएंगहरे भाव.....
जवाब देंहटाएंसुंदर अहसास।
बेहतरीन गजल।