आसमान के काले आँचल में
टाँका गया एक सितारा हूँ मैं
उस आँचल का साथ ताउम्र
बदा नहीं है भाग्य में
अक्सर हीं
टूट कर झर जाता हूँ
और टूटता देख मुझे
हँस पड़ता है पूरा विश्व
आँखें मिचे
मांगता दुआएं
ख्वाबों के पुरे होने की
अश्रु भरे नैनों से
देखता हूँ उन्हें
शायद
ये मुझसे भी
बदनसीब होंगे
तभी तो मांगते
मुझसे दुआएं
और मैं अभागा
कैसे कह दूँ
कैसे
कह दूँ उन्हें
की
मैं तो खुद किसी का
टुटा ख्वाब हूँ
आसमान ने ठुकराया
मुझको
देखता हूँ
धरा की फैली बाहें
पर
अफ़सोस
आज तक न पा सका मैं
वो स्नेहिल गोद
रास्ते में हीं
हो जाता हूँ नष्ट
बिखर जाता है
मेरा पूरा अस्तित्व
हाँ पर एक ख़ुशी है
नाश में भी मेरे है
एक सृजन
मेरी अस्त होती
जिन्दगी
दे जाती है
लाखों दिलों में
एक नयी
आशा की किरण
बहुत सुन्दर भाव हैं बधाई इस रचना के लिये।
जवाब देंहटाएंअप्रतिम प्रस्तुति...आभार
behad sundar.
जवाब देंहटाएंबुझते तारे कितनी निगाहों में चिराग जला जाते हैं ...
जवाब देंहटाएंखुद मिट कर दूसरों की ख्वाहिश पूरी कर जाते हैं !
संवेदन शीलता का सुन्दर प्रस्फुटन
जवाब देंहटाएंsunder kriti ....bhav...aur chintan..
जवाब देंहटाएंअति सुंदर
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर शब्द रचना| धन्यवाद|
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर प्रस्तुति ।
जवाब देंहटाएं