मेरे मन की हर बात मुझे आज तो कहने दो
प्यार के सागर में एक दरिया सी बहने दो
बेशक ले जाओ सबकुछ यादों की कुछ घड़ियाँ रहने दो
अपनी खातिर इस दिल में फ़रियाद की लड़ियाँ तो रहने दो
दिल के वीरान कोने में एक टूटी तस्वीर रहने दो
फिर से मुस्कुरा सकूँ ऐसी तक़दीर तो रहने दो
जीवन की किताब में एक पन्ना मेरे नाम का रहने दो
सभी काम की हीं चीजें हैं एक पन्ना बेकाम हीं रहने दो
यादों की डायरी में सूखे गुलाब सा रहने दो
हिसाब भूलकर एक रिश्ता बेहिसाब हीं रहने दो
दिल की राहों में अपने पैरों की निशानी तो रहने दो
मेरी खुशफहमी हीं सही, इसे प्रेम कहानी तो कहने दो
बहुत सुंदर...पंक्तियों के माध्यम से जिस तरह आपने अपनी रचना का विस्तार किया है,वो काबिले तारीफ है....अतिसुंदर आलोकिता।
जवाब देंहटाएंsundar abhivayakti
जवाब देंहटाएंअरे वाह आलोकिता ………………चित्रमय प्रस्तुति बहुत ही सुन्दर लगी।
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर भाव..... बेहतरीन प्रस्तुतीकरण
जवाब देंहटाएंवाह वाह क्या बात है खुशफहमियाँ पाले रखना भी कभी कभी कितना अच्छा लगता है। बधाई इस रचना के लिये।
जवाब देंहटाएंबहुत मज़दार प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंउनका जिक्र, उनका तसव्वुर, उनकी याद
जवाब देंहटाएंकट रही है जिंदगी आराम से...
अच्छी रचना।
Bahut achha likha hai,,
जवाब देंहटाएंHumko to saahitya ka jyada gyaan nahi hai warna kuchh saahityik jawab hum bhi dete ....
padhkar aanand uthana aata hai bas..wahi kar diya...
sunder hai....:)
जवाब देंहटाएं