हर सिक्के के दो पहलू , तुम्हे कौन सा भाता है ?
सब अच्छा या बुरा तुम्हे सोच किधर ले जाता है ?
रात है एक गहरा अँधेरा या रात क बाद नया सवेरा ?
सूर्य गर्मी से तड़पाता या हमे ऊर्जा पहुँचाता है ?
मेघ बरस कर स्वत्व मिटाते या नया जीवन पाते हैं?
सागर का पानी खारा है या वह सबको शरण देने वाला है ?
तरबूज बीजों से भरा या कि बड़ा हीं रसीला है?
पादप न चल सकते या जीवन भर बढते रहते हैं ?
सूरज से रौशनी लेता चाँद या तुम्हे चांदनी देता है ?
चाँद में है दाग या सुन्दरता का प्रतीक वह होता है ?
फूल खिलते हैं मुरझाने को या मधुर सुगंध फ़ैलाने को ?
चिराग तले अँधेरा है या वह रौशनी फैलाता है ?
सुई वस्त्र में छेद करता या धागे के लिए राह बानाता है ?
अग्नि सबको जलाती या भोजन वही पकाती है ?
पर्वत राहों को रोका करते या ऊपर चढ़ने का मौका देते हैं ?
मोती बेचारा कैद रहता या सीप उसकी रक्षा करता है ?
कुत्ते लालची होते या वे वफादारी निभाते हैं?
मधुरता से पक्षी चहचहाते या व्यर्थ शोर मचाते हैं ?
शिक्षक ने तुम्हे मारा या गलतियों को सुधारा है ?
मुश्किल राहें डराती या साहस तुम्हारा बढ़ातीं हैं ?
सबसे कुछ सीखा करते हो या कमियाँ ढूंढा करते हो ?
जन्में तुम मरने के लिए या सुकर्म निरंतर करने के लिए ?
सोच कर देखो तुम्हे सोच किधर ले जाते हैं ?
नज़रिये के बदलने से नज़ारे भी बदल जाते हैं |
गलत सोच सदा परिणाम गलत हीं लाते हैं |
सही सोच मंजिल का पता हमे दे जाते हैं |
sabse zyada ye prerak bhi hai
जवाब देंहटाएंsab log apne soch ,mansikta ko badalen aur unnati ki or jayen......
आलोकिता जी , बहुत ही सुंदर प्रस्तुति . सही कहा आपने नजरिया बहुत मायने रखता है किसी भी चीज को परखने के लिए...
जवाब देंहटाएंसृजन - शिखर ( www.srijanshikhar.blogspot.com )पर आपका स्वागत है ... ( राजीव दीक्षित जी का जाना )
जवाब देंहटाएंन बुरा हुआ न बढ़िया हुआ,
जवाब देंहटाएंहुआ वही, जो नजरिया हुआ ;)
सार्थक सोच, विचार बहुत नेक है, दिशा भी सही है, अभिव्यक्ति में थोडा कसाव और आएगा, वो खुद ब खुद हो जाएगा, जारी रखिये, ...
@abhishek bhaiya
जवाब देंहटाएं@upendra sir
@majaal sir
Thanks
आलोकिता जी ,
जवाब देंहटाएं...... नजरिया बहुत मायने रखता है
sahi kaha dhanyawaad sanjay
जवाब देंहटाएं