कैनवास पर चित्र बनाते हुए
बरबस याद आया बचपन
वो बचपन जब चित्र बनाना
पसंदीदा काम हुआ करता था
वो कथई सेब और
लाल गुलाबी सा आम हुआ करता था
वो ड्राइंग कॉपी हीं होती थी
हमारा खज़ाना
याद है अब भी मुझे
आते जाते हर मेहमान को
अपनी चित्रकारी दिखाना
गलती से आम को भूरा कर देना
और फिर "सडा हुआ है" बोल के
मैम से गुड ले लेना
याद आ गया वो बचपन जब
हर रंग अपनी मर्ज़ी के होते थे
गुलाबी बादलों से हरे रंग बरसते थे
चमकीली सी होती थी चिड़ियाँ
परियों के सतरंगी से बाल होते थे
नीला पहाड़ और पीला रास्ता था
हाँ सब रंग अपनी मर्ज़ी का था
दीवारों परदों पर भी
करती थी चित्रकारी
घर का कोई कोना अछूता न था
मेरी तुलिका के रंगों से
अजब गज़ब सी थी वो रंगीली दुनिया
और उस दुनिया के सपने
जब सोचती थी की जल्दी से बड़ी हो जाऊं
ताकि बुक जैसा सेम टु सेम
ड्राइंग बनाऊं
काश फिर से ऐसा कर पाऊं
कोना कोना अपनी तुलिका से रंग पाऊं
बुझे बुझे हैं कई चेहरे
होठों पर उनके
गुलाबी मुस्कान खिंच पाऊं
अँधेरे में घुटती जिंदगियों को
आशा के सतरंगी रंग से रंग दूँ
पराश्रित जीवों को
आत्मनिर्भरता का
सुनहरा रंग दूँ
जिसके पास जो भी रंग न हो
हर किसी को वो
प्यारा सा रंग दे दूँ
जीवन के काले धब्बों को
कमसकम सफ़ेद हीं कर दूँ
पर ...........नहीं ...............
शायद
इश्वर ने
सबकुछ मोम से रचा है
जिस पर मेरी तुलिका का रंग
चढ़ता हीं नहीं
चढ़ता हीं नही
इश्वर ने सब मोम सा रचा है... तुलिका का रंग चढ़ता ही नहीं... भावमय अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएंआपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
जवाब देंहटाएंप्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
कल (25-4-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।
http://charchamanch.blogspot.com/
ईश्वर ने सब मोम से रचा ...........क्या बात है बहुत सुन्दर , बधाई ....
जवाब देंहटाएंsuner hai...
जवाब देंहटाएंantratma ki aawaj ko mukharit karne ka sarthak prayas. sadhuvad ji
जवाब देंहटाएं......क्या बात है बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएं"ला-जवाब" जबर्दस्त!!
सुंदर कविता..खूबसूरत चित्र।
जवाब देंहटाएंमन की अवाज, मन से निकली दिल ओर दिमाग तक छा गई.
जवाब देंहटाएंबधाई
बहुत गहन चिंतन..दिल के ज़ज्बातों को बहुत सुंदरता से उकेरा है..अंतिम पंक्तियाँ सोचने को विवश कर देती हैं..बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंkhoobdurat bimbon se saji bhavpoorn rachna.
जवाब देंहटाएंman se koshish karo kuchh to apne aas-pas ke rang badal hi paogi. sunder abhivyakti.
जवाब देंहटाएंsundar!!!!!!!!!!!!!!! mom ka bana hua hai.... achche lage udaharan...
जवाब देंहटाएंशब्दों के रंग तो आप खूब चढ़ाते हैं !
जवाब देंहटाएंBehtarin post
जवाब देंहटाएं