जीवन के बीते पन्नों को पलटो मत
उन बीते लम्हों में उलझो मत
उन लम्हों में है वही जो पूर्व घटित है
उन पन्नों पर लिखी कहानी अमिट है
नहीं जिन पन्नों पर तुम्हारा अधिकार
उसकी चिंता करना है बेकार
जो कुछ करना है वह आज करो
वर्तमान जीवन में नए रंग भरो
वर्तमान में लिखावट सुन्दर हो
इन पन्नों की सजावट सुन्दर हो
भविष्य सुनहरा हो जायेगा
यह आज भी बीता कल हो जायेगा
इस आज को जो गँवा दिया तुमने
सपने बस रह जायेंगे सपने
जीवन की किताब जो बंद हो जाएगी
कौड़ी के भाव रद्दी में बिक जाएगी
जीवन की ऐसी कहानी लिखो, की सुनहरा इतिहास बन जाए
सब पढे उस कहानी को, और तू उनका नायक बन जाए
आलोकिता
प्रेरक कविता
जवाब देंहटाएंacchi aur aashayen aur aatmvishwas deti kavita...
जवाब देंहटाएंdhanyawaad
जवाब देंहटाएं